रानीश्वर प्रखंड में तीन किसान क्लब गठित
दुमका. दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के तालडंगाल पंचायत के सिमलजोड़ मंे नाबार्ड अनुमोदित तीन किसान क्लब का मंगलवार को आयोजित एक समारोह में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक आई कुजूर ने मंगलवार को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. पर्वतीय अनुसूचित एवं जनजातीय कल्याण परिषद दुमका के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जियोन झरना […]
दुमका. दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के तालडंगाल पंचायत के सिमलजोड़ मंे नाबार्ड अनुमोदित तीन किसान क्लब का मंगलवार को आयोजित एक समारोह में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक आई कुजूर ने मंगलवार को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. पर्वतीय अनुसूचित एवं जनजातीय कल्याण परिषद दुमका के तत्वावधान में आयोजित समारोह में जियोन झरना किसान क्लब सिमलजोड़, हरियाली किसान क्लब आमछारी और किसान क्लब बिसरियाम का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बैंक प्रबंधक आई कुजूर ने किसानों को बैंक से जुड़ने की अपील की और जन-धन योजना के तहत बैंकोंं में खाता खोलने पर बल दिया. ——————–फोटो// किसान क्लबसंबोधित करते बैंक अधिकारी ई कुजूर.