profilePicture

अधिवक्ता दिवस के रूप में मनायी गयी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

संवाददाता, दुमकाजिला अधिवक्ता संघ द्वारा कचहरी परिसर में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया. संघ के विभिन्न सदस्यों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अत्यंत प्रतिभाशाली, महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षा शास्त्री एवं सुयोग्य वकील आदि से संज्ञाचित किया.वहीं संघ भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

संवाददाता, दुमकाजिला अधिवक्ता संघ द्वारा कचहरी परिसर में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया. संघ के विभिन्न सदस्यों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अत्यंत प्रतिभाशाली, महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षा शास्त्री एवं सुयोग्य वकील आदि से संज्ञाचित किया.वहीं संघ भवन के ऊपर बने हॉल का नाम राजेंद्र प्रशाल करने पर सहमति बनी, जिसे जल्द क्रियान्वित किये जाने की बात कही गयी. मौके पर संघ के सचिव सुबोध मंडल, पूर्व अध्यक्ष रामजी साह, सत्यनारायण भगत, राज किशोर भगत के अलावा किरण तिवारी, रेखा प्रसाद, जमील अहमद, जर्नादन यादव, सीएन मिश्रा, नीलकंठ झा, सोमनाथ दे, विमलेंदू कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर प्रसाद ने तथा मंच संचालन विद्यापति झा ने किया.—————–फोटो3-डीएमके-राजेेंद्र जयंती-कोर्ट——————-

Next Article

Exit mobile version