सोनाली मंडल नेे यूजीसी नेट में पायी सफलता

संवाददाता, दुमकादुमका के क्वार्टरपाड़ा में रहने वाली सोनाली मंडल ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सोनाली के पिता दुमका नगर परिषद् में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां नंदा मंडल गृहिणी है. बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज तर्रार सोनाली हमेशा ही अपनी कक्षा में अव्वल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

संवाददाता, दुमकादुमका के क्वार्टरपाड़ा में रहने वाली सोनाली मंडल ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सोनाली के पिता दुमका नगर परिषद् में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां नंदा मंडल गृहिणी है. बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज तर्रार सोनाली हमेशा ही अपनी कक्षा में अव्वल रही हैं. इतिहास विषय में उन्होंने यह सफलता हासिल की है. इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी से बीएड किया. जे टेट की परीक्षा में भी उन्होंने सफलता पाई थी. इंटरमीडिएट में तो वह पूरे जिले में टॉपर रही थी. स्कूली शिक्षा हाई स्कूल आमजोड़ा से उसने पूरी की. मूल रूप से सोनाली रानीश्वर प्रखंड के गोविंदपुर गांव की रहने वाली है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है और कहा है कि उसकी मां नंदा मंडल ने उसे सदैव अधिक से अधिक उंचे लक्ष्य की ओर ध्यान कंेंद्रित करने के लिए प्रेरित किया. जबकि पिता सहदेव मंडल ने उसका मार्गदर्शन करते हुए सतत संघर्ष के लिए उत्साहित किया. सफलता को लेकर मार्गदर्शी के रूप में आनंद प्रकाश के प्रति भी उसने आभार जताया.————–फोटो- यूजीसी-नेट-सोनाली मंडल

Next Article

Exit mobile version