मल्टी जिम का हुआ उद्घाटन
प्रतिनिधि, दुमकामल्टी फिटनेश जिम का उद्घाटन बुधवार को वार्ड नंबर एक के ग्वाला पाड़ा में हुआ. इसका उद्घाटन वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने फीता काट क र किया. जिम के संचालक विजय राउत ने बताया कि दुमका में इतनी सुविधाओं के साथ पहली बार मल्टी जिम खोला गया है. जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए […]
प्रतिनिधि, दुमकामल्टी फिटनेश जिम का उद्घाटन बुधवार को वार्ड नंबर एक के ग्वाला पाड़ा में हुआ. इसका उद्घाटन वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने फीता काट क र किया. जिम के संचालक विजय राउत ने बताया कि दुमका में इतनी सुविधाओं के साथ पहली बार मल्टी जिम खोला गया है. जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए नयी-नयी तरह की मशीनों को लाया गया है. बाहर से कोच भी बुलाये गये हैं. समारोह में रमेश राउत, भागवत राउत, मो सिराजउद्दीन, राजेश शर्मा, संतोष सिंह, करण कुमार, कुलदीप सिंह, चुन्नु सिंह एवं अन्य मौजूद थे……………………………….फोटो3 डीएमके 1जिम का उद्घाटन करतीं पार्षद उर्मिला देवी व अन्य