दुष्कर्म करके फरार हुआ था कुंदन

दुमका : जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धावातांड गांव के एक पंद्रह वर्षीय युवक के कथित अपहरण कांड में एक नयी बात सामने आयी है. अब आरोपी परिवार की ही एक लड़की ने कुंदन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले में छानबीन करने पहुंची पुलिस को उक्त युवती ने बताया कि 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

दुमका : जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धावातांड गांव के एक पंद्रह वर्षीय युवक के कथित अपहरण कांड में एक नयी बात सामने आयी है. अब आरोपी परिवार की ही एक लड़की ने कुंदन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

मामले में छानबीन करने पहुंची पुलिस को उक्त युवती ने बताया कि 27 जून की रात गरमी की वजह से वह अपने घर के बरामदे पर सोयी हुई थी. मध्य रात्रि के बाद कुंदन राणा उसके घर पहुंचा और उसे जबरन उठाकर एक वीरान घर में ले जाकर उसकी इज्जत लूट ली.

जब उसने शोर मचाना शुरू किया, तब परिजनों ने पहुंचकर कुंदन को पकड़ लिया. इस क्रम में वहां पहुंचे गांव के दिलीप मांझी ने बीच-बचाव करते हुए कुंदन को वहां से भगा दिया. युवती ने पुलिस को बताया कि भागने के क्रम में कुंदन राणा का मोबाइल और चप्पल उसी जगह छूट गया था.

थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि युवती ने कुंदन की उक्त मोबाइल व चप्पल भी पुलिस को सौंपा है. युवती के बयान पर पुलिस ने कुंदन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार को युवती की मेडिकल जांच करायी जायेगी. इधर मामले की परत खुलने के बाद कुंदन के परिजन फरार हो गये हैं.

कल कुंदन के पिता कन्हाई राणा ने युवती के पिता सहित तीन पर अपने बेटे का अपहरण कर लेने का शक जाहिर किया था. इधर खबर है कि कुंदन हंसडीहा से भागकर दिल्ली पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version