खर्च होंगे 50 करोड़

जिला परिषद की बैठक में कई योजनाएं पारितदुमका : जिला परिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक में लगभग पचास करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी. यह योजनाएं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि अर्थात बीआरजीएफ के तहत कार्यान्वित कराने के लिए तीन जुलाई को जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदन के लिए रखी जायेगी. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जिला परिषद की बैठक में कई योजनाएं पारित
दुमका : जिला परिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक में लगभग पचास करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी. यह योजनाएं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि अर्थात बीआरजीएफ के तहत कार्यान्वित कराने के लिए तीन जुलाई को जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदन के लिए रखी जायेगी.

सोमवार को अध्यक्ष चेयरमैन पुलिस नाथ मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में वैसी योजनाओं को प्रमुखता से इसमें शामिल किया गया, जिन्हें मनरेगा के तहत पूरा नहीं कराया जा सकता था. पारित की गयी योजनाओं में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र आदि के लिए भवन निर्माण कार्य तथा आवागमन सुलभ करने के लिए गांव के पथों के पीसीसीकरण एवं पुल-पुलिया के निर्माण की योजनाएं प्रमुख हैं.

21.84 करोड़ रुपये आवंटित

दुमका जिले को बीआरजीएफ के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए लगभग 21.84 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिला परिषद् ने इससे लगभग दोगुनी योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि प्राथमिकताएं तय करते हुए योजनाओं का चयन किया जा सके.

ये थे उपस्थित

बैठक में उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शब्बीर अहमद, सभी सदस्य तथा विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version