पेज-3// सतन आश्रम के 44वें स्थापना दिवस पर बोले बैंक मुख्य प्रबंधक
150 असहायों के बीच कंबल वितरितसंवाददाता, दुमकाधाधकिया स्थित सतन आश्रम में गुरुवार को 44वां स्थापना दिवस सह वार्षिक महोत्सव मनाया गया. अवसर पर आश्रम परिसर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये तथा देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ जगदीश बाबा एवं माता सत्यवती की पूजा की गयी. वहीं मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया, […]
150 असहायों के बीच कंबल वितरितसंवाददाता, दुमकाधाधकिया स्थित सतन आश्रम में गुरुवार को 44वां स्थापना दिवस सह वार्षिक महोत्सव मनाया गया. अवसर पर आश्रम परिसर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये तथा देवी-देवताओं की पूजा के साथ-साथ जगदीश बाबा एवं माता सत्यवती की पूजा की गयी. वहीं मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. एक अन्य कार्यक्रम में आसनसोल तथा केशियाबहाल पंचायत के 150 वैसे वृद्धों को कंबल प्रदान किया गया, जो असहाय थे. समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके ठाकुर ने गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने आश्रम में महिलाओं को स्वावलंबी बनाये जाने संबंधी चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि यह आश्रम अपने दायित्वों और सेवा भाव से यह संदेश देने का प्रयास कर रहा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी आगे बढ़ कर ऐसे आयोजन करने की अपील की.इससे पूर्व सतन आश्रम धाधकिया के सचिव स्वामी आत्मानंद ने साढे़ चार दशक पूर्व जगदीश बाबा द्वारा स्थापित इस आश्रम के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने आश्रम द्वारा कंप्यूटर शिक्षा, रोजगारपरक प्रशिक्षण आदि गतिविधियों से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के प्रकल्प को और आगे बढ़ाने की बात कही. मौके पर योगमाया काली मंदिर के स्वामी विवेकानंद ‘विवेक’, योगाचार्य राकेश पराधर, स्वामिनी अनुराधा पुरी, धाधकिया गांव के छोटू रजक एवं कोलकाता से आये भक्त सुमित गुहा उपस्थित थे. —————-फोटोसतन आश्रम 1/2—————