15 को दुमका व बरहेट में होगी मोदी की सभाएं !

कोटालपोखर/दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को पतना व दुमका में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा के साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष सह पाकुड़ विधानसभा प्रचार प्रमुख रंजीत साह ने बताया कि पतना डाक बंगला मैदान में 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:25 AM

कोटालपोखर/दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को पतना व दुमका में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा के साहिबगंज जिला उपाध्यक्ष सह पाकुड़ विधानसभा प्रचार प्रमुख रंजीत साह ने बताया कि पतना डाक बंगला मैदान में 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस कार्यक्रम में साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यहां मंच पर इन तीनों जिलांतर्गत पड़नेवाले सभी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. वहीं दुमका में जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी. जिसे डीसी ने स्वीकृत कर लिया है. मोदी के आगमन को लेकर शुक्रवार को दुमका में भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह राव बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version