राष्ट्रीय लोक अदालत आज, निबटेंगे कई मामले

दुमका कोर्ट . देश के सभी न्यायालयों में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को व्यवहार न्यायालय दुमका में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन संताल परगना के कमिश्नर एहतेशामुल हक द्वारा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:02 PM

दुमका कोर्ट . देश के सभी न्यायालयों में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को व्यवहार न्यायालय दुमका में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन संताल परगना के कमिश्नर एहतेशामुल हक द्वारा किया जायेगा. इस आशय की जानकारी प्राधिकार के सचिव राधाकृष्ण ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 25 से 30 हजार वादों का निष्पादन किये जाने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण, बीएसएनएल, खनन विभाग, सिविल आदि मामलों का निष्पादन किया जायेगा. प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने अधिवक्ताओं से लोक अदालत में सहयोग करने एवं वादकारियों तथा आम जनों को राष्ट्रीय लोक अदालत का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की है.