profilePicture

चुनाव/ लोजपा प्रत्याशी नेे किया जनसंपर्क

शिकारीपाड़ा . लोजपा प्रत्याशी शिवधन मुर्मू ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के क्रम में वे इंदरबनी, सिरवाडीह, चकलता, गंद्रकपुर, झुरको, मुड़ायाम, बरमसिया, शिकारीपाड़ा में ग्रामीणों से मिले. ग्रामीणों ने पेयजल स्वास्थ्य, विद्यालय में शिक्षक की कमी आदि समस्याओं से अवगत कराया. प्रत्याशी ने अवसर मिलने पर प्राथमिकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 12:02 AM

शिकारीपाड़ा . लोजपा प्रत्याशी शिवधन मुर्मू ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के क्रम में वे इंदरबनी, सिरवाडीह, चकलता, गंद्रकपुर, झुरको, मुड़ायाम, बरमसिया, शिकारीपाड़ा में ग्रामीणों से मिले. ग्रामीणों ने पेयजल स्वास्थ्य, विद्यालय में शिक्षक की कमी आदि समस्याओं से अवगत कराया. प्रत्याशी ने अवसर मिलने पर प्राथमिकता के साथ क्षेत्र की समस्याओं का निदान का विश्वास प्रकट किया. अभियान में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुभान अंसारी, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक चक्रवर्त्ती, तरूण नंदी, सुकुमार मंडल, तापस गाोराई, कालीदास मुर्मू , अशोक गाोराई आदि शामिल थे ………………………………….फोटो5 डीएमके: शिकारीपाड़ा…………………………………कांग्रेस// राजा मरांडी ने भी किया जनसंपर्कशिकारीपाड़ा . कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी राजा मरांडी के नेतृत्व मे जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ढेबाडीह, शहरजोड़ी, बुचायाम, ढाका, मोहुलपहाड़ी, पोखरिया आदि गांवों में ग्रामीणों से विचार विमर्श किया. ग्रामीणों से कांग्रेस को समर्थन करने की अपील की. अभियान में शमसुद्दीन मियां, मोसे मुर्मू , शमसेर अंसारी, कबीर मिया, अनवर मियां, खिलाफत अंसारी, शिवचरण बास्की आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version