दो एएनएम के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजबांध दो एएनएम के भरोसे चल रहा है़ इस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सकों में से एक डॉ पंकज बिराजी मसलिया में प्रतिनियुक्त है एवं दूसरे डॉ रॉबिन अशोक का अनुबंध समाप्त होने से पद रिक्त है़ दो एएनएम मंजु कुमारी टुडू एवं मर्शीला सोरेन कार्यरत हैं़ एएनएम के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजबांध दो एएनएम के भरोसे चल रहा है़ इस स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सकों में से एक डॉ पंकज बिराजी मसलिया में प्रतिनियुक्त है एवं दूसरे डॉ रॉबिन अशोक का अनुबंध समाप्त होने से पद रिक्त है़ दो एएनएम मंजु कुमारी टुडू एवं मर्शीला सोरेन कार्यरत हैं़ एएनएम के अनुसार केंद्र में मामुली दवाई,ओआरएस, सिरदर्द, पेटदर्द आदि की दवा तथा प्रसव की सुविधा उपलब्ध है़ बिजली का कनेक्शन रहने के बावजूद वायरिंग उखड़ने से बिजली नहीं है़ प्रसव के रोगी को शाम होने पर रेफर करना पड़ता है़ केंद्र में डॉक्टर नहीं रहने से राजबांध, पर्वतपुर, कोलाईबाड़ी, सोनाढाब, जोगीखोप, पलासी, आसना, जामकांदर, सारसाजोल, भगवानपुर, बांसकांदरी आदि गांवों के ग्रामीणों की चिकित्सा सेवा झोला छाप डॉक्टरों पर आश्रित हैं. पलासी पंचायत समिति सदस्य भवतारण गोस्वामी, ग्राम प्रधान राजीव लोचन साव, जेठा टुडू, श्रीकांत भंडारी, रसिक साव, अख्तर अंसारी, उत्तम पाल, माणिक महतो, असीम मंडल आदि ने केंद्र में चिकित्सक की मांग की़ —————फोटो6 डीएमके-52प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजबांध का भवन…………………………

Next Article

Exit mobile version