जामा . जामा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी सुखलाल सोरेन ने फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर कृ ष्णा सोरेन, विभीषण मुर्मू, रामदास मुर्मू, सोनोत हांसदा, नरेश हेंब्रम, विभूति भूषण यादव, विनय यादव, होपना बास्की, कमल यादव, झक्सू राय, नरेश राय, मनोहर राय, वीरेंद्र थानदार, रामनिवास मंडल आदि उपस्थित थे.
झाविमो का चुनावी कार्यालय क ा उद्घाटन
जामा . जामा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी सुखलाल सोरेन ने फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर कृ ष्णा सोरेन, विभीषण मुर्मू, रामदास मुर्मू, सोनोत हांसदा, नरेश हेंब्रम, विभूति भूषण यादव, विनय यादव, होपना बास्की, कमल यादव, झक्सू राय, नरेश राय, मनोहर राय, वीरेंद्र थानदार, रामनिवास मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है