लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने की बैठक

दुमका. पारा शिक्षक की बैठक जामा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार व शत-प्रतिशत मतदान एवं लंबित मानदेय पर विचार किया गया है. श्री यादव ने बताया कि पारा शिक्षक के लंबित मार्च व नवंबर का वेतन यथाशीघ्र निर्गत करने के लिए पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

दुमका. पारा शिक्षक की बैठक जामा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार व शत-प्रतिशत मतदान एवं लंबित मानदेय पर विचार किया गया है. श्री यादव ने बताया कि पारा शिक्षक के लंबित मार्च व नवंबर का वेतन यथाशीघ्र निर्गत करने के लिए पारा शिक्षक का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मिल कर अपनी समस्याओं को सामने रखा. श्री यादव ने कहा कि 8 दिसंबर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला को सफल बनाने का भी संकल्प लिया गया. अंत में कोलेविरा में पारा शिक्षक मनोज कुमार की नृशंस हत्या पर दुख जताया गया तथा निंदा की गयी. शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके पर पंकज कुमार, रामजीवन खिरहर, राजीव पंजियारा, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, दानिश, गोविंद बेसरा, सोक ोल हांसदा, सनातन टुडू, शंभु मांझी, सुचंद लाल मिर्धा, दीपंकर राउत आदि उपस्थित थे…………………………….6 डीएमके 55जामा में बैठक करते पारा शिक्षक

Next Article

Exit mobile version