इवीएम संचालन की दी गई जानकारी
रानीश्वर. रानीश्वर के साप्ताहिक हटिया में रविवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इवीएम मशीन प्रयोग की जानकारी दी. साथ ही 20 दिसंबर को मतदान केंद्र पर पहुंच कर अवश्य मतदान करने के लिए प्रशासन की ओर से अपील की गयी.—————- झामुमो का बूथ सम्मेलन आयोजितरानीश्वर . मसानजोड़ के […]
रानीश्वर. रानीश्वर के साप्ताहिक हटिया में रविवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इवीएम मशीन प्रयोग की जानकारी दी. साथ ही 20 दिसंबर को मतदान केंद्र पर पहुंच कर अवश्य मतदान करने के लिए प्रशासन की ओर से अपील की गयी.—————- झामुमो का बूथ सम्मेलन आयोजितरानीश्वर . मसानजोड़ के शिशु बागान में रविवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायतों का झामुमो कार्यकर्ताओं का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में बसंत सोरेन, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, विकास चंद दास आदि के अलावा कोलारकोंदा, रानीबहाल, दरबारपुर, पारसिमला पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे.—————- ———————डॉ लुइस ने गांवों का किया दौरामसलिया. दुमका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मसलिया प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. डॉ मरांडी ने प्रखंड के जामबाद, तसरिया, महाताोडीह, ठारी, बेलगंजिया, नतुन तसरिया, पहरूडीह आदि गांवों का दौरा किया. डॉ मरांडी के साथ जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, गौरीशंकर यादव, गिरधारी झा,राजेंद्र प्रसाद सिंह, रविशंकर झा, मितेन दास, सुभाष दास, लालटु नंदी आदि शामिल थे.———————-