बसपा प्रत्याशी ने किया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट चरकापाथर नवदुर्गा मंदिर के समीप बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पोडैयाहाट विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी निभा जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गयी. जिसमें चुनाव संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर राजकुमार जायसवाल, गंगाधर यादव, रधुनाथ रजक, महेन्द्र कापरी, बालमुकुन्द तिवारी, रामवक्ष दास, आशा देवी, सुशीला देवी, गणेश मडैया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट चरकापाथर नवदुर्गा मंदिर के समीप बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पोडैयाहाट विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी निभा जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गयी. जिसमें चुनाव संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर राजकुमार जायसवाल, गंगाधर यादव, रधुनाथ रजक, महेन्द्र कापरी, बालमुकुन्द तिवारी, रामवक्ष दास, आशा देवी, सुशीला देवी, गणेश मडैया, गरभू सन्हैया इत्यादि मौजूद थे. वहीं बैठक के पूर्व निभा जायसवाल के द्घारा बसपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया.-…………………………………फोटो-7 दुमका-51–……………………………….झामुमो प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियानप्र्रतिनिधि, सरैयाहाटझामुमो प्रत्याशी अशोक कुमार ने प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री कुमार सरैयाहाट बस्ती, चरकापाथर, कुसीयारी, दिग्घी पंचायत के कई गांवों में जाकर मतदाताओं से झामुमो के पक्ष में मत देने की अपील की. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवलाल बेसरा, अशोक मंडल, बनारसी यादव, मनभरण राय, पंकज चौधरी, पितांबर मंडल, राधाकान्त कापरी इत्यादि मौजूद थे.– .

Next Article

Exit mobile version