ओके :::: मानव कल्याण समिति ने चलाया सफाई अभियान

प्रतिनिधि, दुमका मानव कल्याण समिति के सदस्यों ने रविवार की सुबह दुमका सेंट्रल स्कूल, पोपुलर क्लब, डीनोवो स्कूल के आस-पास की सड़क व नालों की साफ-सफाई की. अभियान का आरंभ जिला परिषद के सदस्य भागवत राउत ने झाड़ू लगाकर किया. वहीं बाद में आसपास के लोग भी आगे आकर अपना श्रमदान किया. समिति की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, दुमका मानव कल्याण समिति के सदस्यों ने रविवार की सुबह दुमका सेंट्रल स्कूल, पोपुलर क्लब, डीनोवो स्कूल के आस-पास की सड़क व नालों की साफ-सफाई की. अभियान का आरंभ जिला परिषद के सदस्य भागवत राउत ने झाड़ू लगाकर किया. वहीं बाद में आसपास के लोग भी आगे आकर अपना श्रमदान किया. समिति की ओर से बताया गया कि नौ दिसंबर को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सफाई अभियान में संदीप कुमार जय, शिवशंकर यादव, संतोष कुमार भदोरिया, मो अब्दुलबारी, जर्नादन यादव, चंदन सिंह, मनोज कापरी, प्रकाश राउत, प्रेम कुमार, प्रभात कुमार, आशोक कुमार ओस्ता, मो नईम मंसुरी, भरत पाठक, गीता देवी, पूनम प्रसाद, गणेश प्रसाद साह, प्रमोद आदि थे. ……………………………फोटो7 डीएमके 03रोड की सफाई करते समिति के सदस्य ……………………………

Next Article

Exit mobile version