टॉप बाक्स// 3// गांव में बूथ नही ंतो वोट नहीं

आठ किमी दूर है मतदान केंद्रप्रतिनिधि, सरैयाहाटबूथ का बदलाव किये जाने से मटिहानी पंचायत के पतसर गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का निर्णय किया है. ग्रामीण मतदाताओं ने बताया कि बूथ 8 किलोमीटर दूर हो गया है. एक नदी व दो जोरिया पार कर उन्हें बूथ संख्या 222 ढोलपहरी गांव जाना पडे़गा. यह बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

आठ किमी दूर है मतदान केंद्रप्रतिनिधि, सरैयाहाटबूथ का बदलाव किये जाने से मटिहानी पंचायत के पतसर गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का निर्णय किया है. ग्रामीण मतदाताओं ने बताया कि बूथ 8 किलोमीटर दूर हो गया है. एक नदी व दो जोरिया पार कर उन्हें बूथ संख्या 222 ढोलपहरी गांव जाना पडे़गा. यह बदलाव पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही किया गया था. उससे पहले इस गांव के मतदाता को मात्र 2 किलोमीटर दूर अमघटटा बूथ संख्या 219 जाना पड़ता था. इस गांव के मतदाताओं ने तख्तियों में गांव में बूथ नहीं तो वोट नहीं, बूथ है दूर तो कैसे करेंगे मतदान… नारे लिख कर विरोध जताया. इस गांव में करीब 300 मतदाता है. ऐसी ही स्थिति जियाजोर व चिकनियां गांव की है. जियाजोर वाले मतदाता को 4 किलोमीटर व चिकनियां वाले मतदाताओं को 6 किलोमीटर दूर बूथ पर जाना पड़ता है. जबकि पूर्व में एक किलोमीटर दूर अमघटटा व मटिहानी बूथ जाना होता था. ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरूकता अभियान चला रही है. ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े. इसके लिए वह आदर्श बूथ बना कर भी मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर पतसर, चिकनिया व जियाजोर जैसे क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा………………………………फोटो-7 डीएमके-52……………………………..

Next Article

Exit mobile version