ओके ::::: ज्ञान मंजरी फाइनल पहुंचा
दुमका . जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट लीग के तहत रविवार को दुमका सेंट्रल स्कूल व ज्ञान मंजरी स्कूल के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दुमका सेंट्रल स्कूल ने 16 ओवर में अपने चार विकेट खोकर 138 रनों का लक्ष्य रखा. ज्ञान मंजरी ने 16 ओवर में सात विकेटके नुकसान पर 141 […]
दुमका . जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट लीग के तहत रविवार को दुमका सेंट्रल स्कूल व ज्ञान मंजरी स्कूल के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में दुमका सेंट्रल स्कूल ने 16 ओवर में अपने चार विकेट खोकर 138 रनों का लक्ष्य रखा. ज्ञान मंजरी ने 16 ओवर में सात विकेटके नुकसान पर 141 रन बना कर जीत हासिल की. ज्ञान मंजरी के मो अब्बु ने 64 व कुणाल ने 24 रनों का योग्दान दिया. मैन ऑफ द मैच मो अब्बू को दिया.