चुनाव// भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनबाज हुसैन आज दुमका में// सदर प्रखंड के धनवारी-चांदनी चौक में करेंगे सभा को संबोधित
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनबाज हुसैन नौ दिसंबर मंगलवार को दुमका प्रखंड के धनवारी चांदनी चौक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में यह चुनावी सभा करेंगे. शहनबाज हुसैन के साथ दुमका में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के आगमन […]
संवाददाता, दुमकाभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनबाज हुसैन नौ दिसंबर मंगलवार को दुमका प्रखंड के धनवारी चांदनी चौक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वे भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में यह चुनावी सभा करेंगे. शहनबाज हुसैन के साथ दुमका में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के आगमन का सिलसिला शुरु होगा. भाजपा के स्थानीय प्रवक्ता डॉ धनंजय मिश्रा ने बताया कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पार्टी के अल्पसंख्यक मोरचा द्वारा इस रैली की तैयारी की जा रही है. डॉ मिश्रा ने बताया कि अल्पसंख्यक महिला को प्रत्याशी बनाये जाने से भाजपा के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय का झुकाव बढ़ा है. तैयारी को लेकर की बैठक : शहनबाज हुसैन की चुनावी जनसभा के बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक चांदनी चौक धनवारी में अब्दुल फिरदौस की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जनसभा को सफल बनाने को लेकर बड़तल्ली, मुड़भंगा, गांदो एवं राजबांध पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सोहराब अंसारी, मो फिरोज, मो कमरुद्दीन, मो मकसूद, हाकिम अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, मो फिरोज आलम, मो नौशाद, मो मंसूर, सियाकत अंसारी, हामिद अंसारी, मतलब मियां, वसारत अंसारी आदि मौजूद थे.