अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान
रानीश्वर . रानीश्वर में लंबे समय से बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. करीब एक पखवाड़ा से दिन के समय लोगों को बिजली मिल रही थी. शाम ढ़लते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. इससे खास कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है. ………………………………………लंबित मजदूरी भुगतान की […]
रानीश्वर . रानीश्वर में लंबे समय से बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. करीब एक पखवाड़ा से दिन के समय लोगों को बिजली मिल रही थी. शाम ढ़लते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. इससे खास कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है. ………………………………………लंबित मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मजदूर हो रहे गोलबंदरानीश्वर . मनरेगा योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों में काम कर चुके मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबे समय से लंबित है. इसको लेकर मजदूर गोलबंद हो रहे हैं. रानीश्वर के 17 पंचायत में करीब तीन योजनाओं में एक करोड़ रुपये की मजदूरी भुगतान दो महीने से लंबित है. गोविंदपुर पंचायत के कई गांवों के मजदूरों ने बताया कि चुनाव के बाद भी यदि बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर सड़क पर उतरना होगा.