झामुमो ही करेगा झारखंड का विकास: विजय
प्रतिनिधि, रामगढ़झामुमो द्वारा प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत मुसूफ टोला में आयोजित बूथ सम्मेलन में शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय सिंह ने कहा है कि झारखंड को लेकर किसी को हमदर्दी है तो वो झामुमो को है. उनहोंने कहा कि भाजपा ने हर बार झारखंड को लूटा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हेमंत सरकार की […]
प्रतिनिधि, रामगढ़झामुमो द्वारा प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत मुसूफ टोला में आयोजित बूथ सम्मेलन में शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय सचिव विजय सिंह ने कहा है कि झारखंड को लेकर किसी को हमदर्दी है तो वो झामुमो को है. उनहोंने कहा कि भाजपा ने हर बार झारखंड को लूटा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि कार्यकर्ता लोगों के घर घर जायें और मतदान की अपील करें. मौके पर तारणी मंडल, प्रमुख शिवलाल मरांडी, पटवारी सोरेन, नेपाली मंडल, नंदलाल राउत, नेपाली, उज्जवल मंडल, नंद किशोर साह आदि मौजूद थे. ………………..फोटो 8 डीएमके 63…………………