प्रवीण दा है पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

दुमका : माओवादी एरिया कमांडर प्रवीण दा इन दिनों दुमका, पाकुड़ व गोड्डा जिले की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूत्रों की मानें, तो इस बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका हो सकती है. प्रवीण दा मूल रुप से गिरिडीह जिले का रहने वाला है. वहां भी उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

दुमका : माओवादी एरिया कमांडर प्रवीण दा इन दिनों दुमका, पाकुड़ व गोड्डा जिले की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. सूत्रों की मानें, तो इस बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका हो सकती है. प्रवीण दा मूल रुप से गिरिडीह जिले का रहने वाला है.

वहां भी उसने माओवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है. संगठन ने जब से उसे दुमका में भेजा है, तब से वह लगातार विभिन्न नक्सली वारदातों में अपनी बड़ी भूमिका निभाता रहा है. उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. गिरिडीह का निवासी होने तथा माओवादी संगठन में लंबे समय से जुड़े होने की वजह से वह इन क्षेत्रों में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए गिरिडीह इलाके के नक्सली की भी मदद लेता रहा है.

प्रवीन दोनों इलाके के नक्सलियों के लिए कड़ी का भी काम करता है. पांच लाख का इनामी जोनल कमांडर रामलाल रायकी गिरफ्तारी के बाद उसका भाई सहदेव राय उर्फ ताला दा तथा जामताड़ा का कंचन यादव की सक्रियता इन दिनों बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version