अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मोटरसाइकिल सवार घायल

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-दुमका सड़क मार्ग के गोविंदपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने घायलों को रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. घायलों की स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने दुमका रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति में अनिल मरांडी, दिनेश मरांडी तथा जारलेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:02 PM

रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-दुमका सड़क मार्ग के गोविंदपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. सूचना पर पुलिस ने घायलों को रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. घायलों की स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने दुमका रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति में अनिल मरांडी, दिनेश मरांडी तथा जारलेस टुडू शामिल थे. जो रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के पारा खेरबनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मोटरसाइकिल सवार मोहलबन्ना से रामगढ़ आ रहा था. मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है………………………………………………………………………………दिलायी गयी शपथ रामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के इटबंधा स्कूल से बुधवार को रामगढ़ बीडीओ राज किशोर प्रसाद एवं सीओ सुनील कुमार ने स्वीप कार्यक्रम सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. इन्होंने आठ महिला स्वयं सहायता समूह को घर-घर घूम कर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ पत्र पढ़ा कर रवाना किया. स्वयं सहायता समूह ने इट बंधा गांव घूम-घूम कर आगामी 20 दिसंबर को मतदान के लिए जागरूक किया. मौके पर सीडीपीओ ग्रेसी किस्कू, एलीओ प्रभावती मुर्मू मौजूद थी……………………………………भाजपा बूथ कमेटी की बैठकरामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत के सिमरदुम्मा टाल में भाजपा बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यान जी मौजूद थे. बैठक में कोआम, ठाडीहाट तथा सुसुनिया पंचायत बूथ सचिवों ने हिस्सा लिया. पूर्व सांसद ने सभी बूथ सचिवों को जामा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को जीत दिलाने की अपील की. मौके पर सुरेश गुप्ता, विनोद मंडल, नलीन मंडल, जयकांत मंडल, डिप्टी मांझी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version