संवाददाता, दुमकाश्री रामकृष्ण आश्रम दुमका में श्रीश्री मां शारदा देवी का 163वां अर्विभाव दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. अवसर पर आश्रम परिसर में जहां पूजा-हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये, वहीं स्वामी विश्वरूप महाराज की अध्यक्षता में आध्यात्मिक प्रवचन सभा का आयोजन किया गया. मंच संचालक दिवाकर महतो ने अपने वक्त व्य में मां शारदा देवी के तीनों अमृतवाणी की व्याख्या की. प्रवचन में राजकुमार हिम्मत सिंहका, दिलीप कुमार झा, रीता दत्त, सुछंदा दे, झारना सेन, भागवत राउत आदि ने मां शारदा के आध्यात्मिक योगदानों की चर्चा की और उनके विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर मीना मांझी व रामस्वारथ पासवान ने गीत प्रस्तुत किया. वहीं स्वामी विश्वरूप महाराज ने कहा कि श्री मां पूरे विश्व में एक असाधारण मां, पथ प्रदर्शक, आदर्श भारतीय नारी तथा समाज सुधारक थीं. उन्होंने कहा कि संयासी किसी क्षेत्र या किसी दायरे का नहीं होता, वह तो पूरे विश्व के लिए काम करता है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, देवता भी वहीं बसते हैं. जहां नारी का अपमान होता है, वहां देवता का वास नहीं होता है. धन्यवाद ज्ञापन प्रताप शंकर ने किया. इस कार्यक्रम से पूर्व सदर अस्पताल पहुंच कर रोगियों के बीच फल वितरण किया गया. कार्यक्रम में वामा प्रसाद यादव, डॉ नयन कुमार राय, मनोज नाग, नीरज नाग, पूर्वी नाग, अर्पित नाग, संजय दत्ता, संतोष, ऋषि, राकेश पराशर, स्वामी विवेक, स्वामी विवेकानंद, वाणी सेनगुप्त, गोपीनाथ दास, काशीनाथ महतो, राजीव रंजन, आशीष कुमार, छाया गुहा, अजय कुमार गुप्ता, पार्थ सारथी सेन, शिवनारायण दर्वे आदि मौजूद थे.———————13 डीएमके 00/01/02——————–कार्यक्रम में मां शारदा की पूजा करते भक्त/सदर अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरित करते स्वामी विश्वरुप एवं अन्य.
BREAKING NEWS
मां शारदा देवी का 163वां अर्विभाव दिवस पर बोले स्वामी विश्वरुप
संवाददाता, दुमकाश्री रामकृष्ण आश्रम दुमका में श्रीश्री मां शारदा देवी का 163वां अर्विभाव दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. अवसर पर आश्रम परिसर में जहां पूजा-हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये, वहीं स्वामी विश्वरूप महाराज की अध्यक्षता में आध्यात्मिक प्रवचन सभा का आयोजन किया गया. मंच संचालक दिवाकर महतो ने अपने वक्त व्य में मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement