ूूँबीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक
गोपीकांदर . प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी परवीन केरकेट्टा ने सभी बीएलओ के साथ बैठक की. श्री के रकेट्टा ने कहा कि वितरण किये गये मतदाता परची का प्रतिवेदन बीएलओ द्वारा जमा किया गया है और तथा अपसेंट सिफटेड, डेथ मतदाता परची का भी प्रतिवेदन बीडीओ के पास जमा किया […]
गोपीकांदर . प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी परवीन केरकेट्टा ने सभी बीएलओ के साथ बैठक की. श्री के रकेट्टा ने कहा कि वितरण किये गये मतदाता परची का प्रतिवेदन बीएलओ द्वारा जमा किया गया है और तथा अपसेंट सिफटेड, डेथ मतदाता परची का भी प्रतिवेदन बीडीओ के पास जमा किया गया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मतदान कर्मी की यात्रा भत्ता मंगलवार को उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर सभी बीएलओ व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.