सीता सोरेन ने की डोर टू डोर कैंपेन
रामगढ़ . झारखंड में विकास का दूसरा नाम हेमंत सोरेन है. उक्त बातें सोमवार रामगढ़ प्रखंड में पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान कही. जामा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सीता सोरेन ने रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर यादव टोला, बंगाली टोला एवं अन्य गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. मौके पर राकेश चौधरी, अभय सिंह, रामानंद […]
रामगढ़ . झारखंड में विकास का दूसरा नाम हेमंत सोरेन है. उक्त बातें सोमवार रामगढ़ प्रखंड में पंचायतों में जनसंपर्क के दौरान कही. जामा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सीता सोरेन ने रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर यादव टोला, बंगाली टोला एवं अन्य गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. मौके पर राकेश चौधरी, अभय सिंह, रामानंद महतो, जामुन महतो, नेपाली मंडल उपस्थित थे……………………………..फोटो15 डीएमके: रामगढ़………………………………….प्रशासन ने दी इवीएम की जानकारी रामगढ़. रामगढ़ के उप निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ राजकिशोर प्रसाद के निर्देशानुसार प्रखंड कर्मियों ने रामगढ़ हाट में शिविर लगा कर मतदाता को जागरूक करने लिए इवीएम की जानकारी लोगों को दी. मौके पर बीसीओ निर्मल सिंह, गोराचंद, दिनेश पत्रलेख, राकेश आदि मौजूद थे.