परीक्षा ली, नहीं दिया रिजल्ट

बीपीएड छात्र पहुंचे विश्वविद्यालयदुमका : गोड्डा कॉलेज से बीपीएड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं ने सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर क्षोभ जताया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनकी परीक्षा लिये हुए चार महीने गुजर गये, लेकिन अब तक उन्हें रिजल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया. उनकी अंतिम प्रायोगिक परीक्षा 10 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

बीपीएड छात्र पहुंचे विश्वविद्यालय
दुमका : गोड्डा कॉलेज से बीपीएड की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं ने सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर क्षोभ जताया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि उनकी परीक्षा लिये हुए चार महीने गुजर गये, लेकिन अब तक उन्हें रिजल्ट उपलब्ध नहीं कराया गया.

उनकी अंतिम प्रायोगिक परीक्षा 10 दिसंबर 2012 को ली गयी थी. इन छात्रों ने टेट परीक्षा को लेकर जल्द से जल्द परिणाम जारी कर अंकपत्र उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया, ताकि उनका बेशकीमती वक्त बरबाद होने से बच सके. मामले में प्रतिकुलपति डॉ रामयतन प्रसाद ने कहा कि कुलपति डॉ बशीर अहमद खान के मुख्यालय लौटने के बाद परीक्षा परिणाम को जारी किया जायेगा.

विश्वविद्यालय पहुंचने वाले छात्रों में आनंद कुमार यादव, जहीर अब्बास, बैद्यनाथ पंडित, सावित्री सोरेन, अफसाना परवीन, राजीव कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version