मुड़ाबहाल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट

दुमका : दुमका सदर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव में रात के तकरीबन 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया गया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिये गये. इस घटना में भाजपा की दुमका प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सह झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन दर्जनों वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:04 PM
दुमका : दुमका सदर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव में रात के तकरीबन 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया गया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिये गये. इस घटना में भाजपा की दुमका प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सह झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ खुद मुड़ाबहाल स्थित भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे.
इस दौरान मुख्यमंत्री की शह पर झामुमो के कार्यकर्ताओं व उनके अंगरक्षकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप के मुताबिक, झामुमो समर्थकों ने भाजपा के एक सुमो गोल्ड, एक बोलेरो तथा चार बाइक को लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों चौपहिया वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिये गये. घटना की सूचना मिलने पर लुईस अपने समर्थकों के साथ मुड़ाबहाल पहुंची. यहां वे देर रात तक धरने पर बैठी रही.
इधर सूचना मिलने पर डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ सुधीर कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी और नगर थाना तथा मुफस्सिल थाना की पुलिस मुड़ाबहाल पहुंची. समाचार लिखे जाने तक भाजपा समर्थक पुलिस-प्रशासन और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version