दुमका विधानसभा क्षेत्र : हेमंत और लुईस घूमते रहे बूथों पर

दुमका. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे हॉटसीट बने दुमका विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस सीट पर सीएम सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन खुद प्रत्याशी थे. श्री सोरेन दोपहर के वक्त दुमका शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट का जायजा लेने निकले. खिजुरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:03 PM

दुमका. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे हॉटसीट बने दुमका विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस सीट पर सीएम सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन खुद प्रत्याशी थे. श्री सोरेन दोपहर के वक्त दुमका शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट का जायजा लेने निकले. खिजुरिया स्थित घर से निकलने के बाद वे सबसे पहले धर्मस्थान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां काली का दर्शन किया और फिर आशीर्वाद लिया. मंदिर से निकलकर उन्होंने मंदिर के सामने ही चौक में चाय की चुस्की ली. मीडियाकर्मियों व आम लोगों से बातचीत की. चुनावी गपशप किया. शिवपहाड़, रसिकपुर सहित अन्य इलाके के चौक -चौराहों पर भी उन्होंने लोगों से बातचीत की. हेमंत के साथ पार्टी के नेता अभिषेक कुमार पिंटू, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, नगर अध्यक्ष रवि यादव, सुशील कुमार दूबे, प्रीतम कुमार साह आदि मौजूद थे. इधर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने सुबह सात बजे से ही विभिन्न बूथों में पहुंचकर अपने बूथ अभिकर्ताओं से मतदान की जानकारी ली तथा कार्यकर्ताओं का उत्साहबर्द्धन किया. डॉ लुईस ने सुबह ही अपने मतदान केंद्र में मतदान किया, फिर शहरी क्षेत्र के बूथों में पहुंची.