क्रास कंट्री रेस 22 को
दुमका. संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर को महिलाओं व पुरुषों के लिए क्रास कंटी रेस का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला खेल-कूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि जिला ऐथलेटिक्स संघ, जिला खेलकूद संघ एवं गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल वैसी के संयुक्त तत्वावधान में डीसी चौक […]
दुमका. संताल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर 22 दिसंबर को महिलाओं व पुरुषों के लिए क्रास कंटी रेस का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला खेल-कूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने दी. उन्होंने बताया कि जिला ऐथलेटिक्स संघ, जिला खेलकूद संघ एवं गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल वैसी के संयुक्त तत्वावधान में डीसी चौक से प्रात: सात बजे आरंभ होगी.
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 को धनबाद में दुमका . झारखंड राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वावधान में 22 दिसंबर से अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता धनबाद में आयोजित होगी. यह जानकारी संघ के सचिव ललित पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में जिले के अंडर 19 में भाग लेने को लेकर ट्रायल ए-टीएम ग्राउंड में लिया जायेगा. इसे लेकर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें मुख्य चयनकर्ता राहुल दास, मनोज मालवीय, उमेश राउत, बादल चटर्जी व राजा पाल साथ में ललित पाठक शामिल होंगे.