13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित पहुंची चार विस के 921 इवीएम, सील

दुमका/पाकुड़ : दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के इवीएम रविवार को दोपहर बाद तक सुरक्षित पहुंच गयी. सभी इवीएम को वज्रगृह में विधान सभावार अलग-अलग निर्धारित कमरों में रखने के बाद सील कर दिया गया. सरैयाहाट प्रखंड के बूथों के इवीएम को पोड़ैयाहाट के मतगणना केंद्र ले जाया गया, जबकि गोपीकांदर प्रखंड के 38 […]

दुमका/पाकुड़ : दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के इवीएम रविवार को दोपहर बाद तक सुरक्षित पहुंच गयी. सभी इवीएम को वज्रगृह में विधान सभावार अलग-अलग निर्धारित कमरों में रखने के बाद सील कर दिया गया.
सरैयाहाट प्रखंड के बूथों के इवीएम को पोड़ैयाहाट के मतगणना केंद्र ले जाया गया, जबकि गोपीकांदर प्रखंड के 38 बूथों के इवीएम को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में ले जाया गया.
दुमका स्थित राजकीय पोलिटेकनिक में बनाये गये वज्रगृह में ही बने मतगणना कक्षों में दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा एवं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. दूसरे दिन इवीएम लेकर पहुंचने वाले मतदानकर्मियों के दल को एक-एक हजर रुपये अतिरिक्त पारिश्रमिक सह सम्मान राशि दी गयी. लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित गांव के 21 मतदान केंद्रों का इवीएम रविवार को मतदान के 24 घंटे बाद पाकुड़ पहुंची.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी केके दास, एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, चुनाव प्रेक्षक राधेश्याम मिश्र, निर्वाची पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज आदि स्ट्रॉग रूम में इवीएम संग्रहण को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ तैनात थे. लगभग तीन बजे अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा घेरे में आठ इवीएम पहुंची जबकि तीन इवीएम पूर्वाह्न् 10 बजे बिना सुरक्षा इंतजाम के ही पीठासीन पदाधिकारियों के साथ गया था.
कहां के कितने इवीएम पहुंचे दुमका
विधानसभा क्षेत्र इवीएम संख्या
दुमका 248
जामा 209
जरमुंडी 237
शिकारीपाड़ा 227

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें