वंडर ब्वाय पर बनी फिल्म में मनोज वाजपेयी संग नजर आयेंगे राहुल
ओडिशा के बुधिया ने महज छह साल की उम्र में मैराथन में भाग लेकर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराया था दुमका : उपराजधानी दुमका के शिवपहाड़ मुहल्ले में रहने वाले रंगमंच कलाकार राहुल रंजन एक नयी हिंदी फिल्म दूरंतो में नजर आयेंगे. यह फिल्म ओडिशा के वंडर ब्वाय बुधिया पर बनी है. जिसने […]
ओडिशा के बुधिया ने महज छह साल की उम्र में मैराथन में भाग लेकर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराया था
दुमका : उपराजधानी दुमका के शिवपहाड़ मुहल्ले में रहने वाले रंगमंच कलाकार राहुल रंजन एक नयी हिंदी फिल्म दूरंतो में नजर आयेंगे. यह फिल्म ओडिशा के वंडर ब्वाय बुधिया पर बनी है.
जिसने महज छह साल की उम्र में मैराथन में भाग लेकर लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. इस फिल्म में राहुल राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत सिने कलाकार मनोज वाजपेयी के संग नजर आयेंगे. वे इस फिल्म में बुल्लू के किरदार को निभा रहे हैं. राहुल ने बताया कि मनोज वाजपेयी इस फिल्म में बुधिया के कोच विरंची दास की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं राहुल बुल्लू के रोल में उनके जूडो स्टूडेंट के रूप में दिखेंगे.
शुरू से लेकर फिल्म के अंत तक में हर कदम पर वे मनोज वाजपेयी के साथ ही दिखेंगे. बुल्लू (राहुल रंजन) फिल्म में सीआरपीएफ के जवान बन जाते हैं और बुधिया का साथ देते हैं. फिल्म की शुटिंग वई, सतारा, पूणो के अलावा ओडिशा के पूरी व भुवनेश्वर में भी की गयी है. फिल्म के प्रोडय़ुसर सुब्रत रे, डायरेक्टर सौमेंद्र पाडी, सिनेमेटोग्राफर मनोज खटोई हैं. राहुल ने दावा किया है कि दूरंतो 2015 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होगी. अच्छी स्क्रिप्ट, बेहतरीन तकनीक और दमदार अभिनय की बदौलत यह फिल्म यादगार बनेगी.
हिजला मेले के मंच से शुरू किया था सफर
राहुल रंजन सांस्कृतिक संस्था शैली सृजन से जुड़े रहे हैं. दुमका में इस संस्था को स्थापित कर राहुल ने जनजातीय हिजला मेला और इंडोर स्टेडियम के मंच से अभिनय की शुरुआत की थी. अनेकता में एकता का संदेश देने वाले नाटक ‘हम सब एक हैं’ में मूक अभिनय के जरिये राहुल ने शोहरत बटोरी और लगातार आगे बढ़ते गये. हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय फिल्मों और धारावाहिक में काम करने के बाद बॉलीवुड में उन्हें यह अवसर मिला है.