शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर डीसी ने आभार प्रकट

दुमका . विधान सभा चुनाव 2014 दुमका जिले में सफलता पूर्वक एवं शांति पूर्वक संपन्न होने पर उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी मतदाताओं, सरकारी पदाधिकारियांे, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, पुलिस अधीक्षक तथा सभी सुरक्षा बलों, अर्द्ध सैनिक बलों यथा सशस्त्र सीमा बल इत्यादि को धन्यवाद ज्ञापित किया है. पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:02 AM

दुमका . विधान सभा चुनाव 2014 दुमका जिले में सफलता पूर्वक एवं शांति पूर्वक संपन्न होने पर उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी मतदाताओं, सरकारी पदाधिकारियांे, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, पुलिस अधीक्षक तथा सभी सुरक्षा बलों, अर्द्ध सैनिक बलों यथा सशस्त्र सीमा बल इत्यादि को धन्यवाद ज्ञापित किया है. पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान मीडिया के द्वारा किये गये सहयोग के लिए सभी मीडिया कर्मियों का आभार प्रकट किया है. श्री मंगला ने कहा कि सभी प्रत्याशियों ने भी चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करने में अपनी भागिदारी निभाई है. सबों के सहयोग से ही जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरश: पालन करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करा पाई है. उपायुक्त ने चारो विधान सभा क्षेत्र के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version