नलिन सोरेन के जीतने पर कार्यकर्ताओ में उत्साह
काठीकुंड : शिकारीपाड़ा विधानसभा से विधायक सह प्रत्याशी नलिन सोरेन के भारी मतों से चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है. जीत का प्रमाण पत्र लेकर श्री सोरेन देर शाम काठीकुंड के शिवतल्ला स्थित अपने आवास पहुंचे. वहां पहले से जमा कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक का स्वागत फुल मालाओं व अबीर गुलाल लगा […]
काठीकुंड : शिकारीपाड़ा विधानसभा से विधायक सह प्रत्याशी नलिन सोरेन के भारी मतों से चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है. जीत का प्रमाण पत्र लेकर श्री सोरेन देर शाम काठीकुंड के शिवतल्ला स्थित अपने आवास पहुंचे. वहां पहले से जमा कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक का स्वागत फुल मालाओं व अबीर गुलाल लगा कर किया. विधायक को बधाई देने की होड़ कार्यकर्ताओं में दिखी. विधायक ने भी सभी कार्यकर्ताओं से हाथ मिला कर उनका धन्यवाद दिया. मौके पर रोबिन लाहा, श्रवण भगत, अब्दुल जब्बार, रामरूप भगत, गौरीशंकर भगत, अनवर अंसारी, सुरेश भगत, सपन सेन, राजू,संदीप, मनोहर अग्रवाल, पार्थो मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.