सुनो चंपा, सुनो तारा… कोई जीता…कोई हारा…दुमका में भाजपाइयों ने एक साथ मनायी होली-दीपावली

दुमका : सुनो चंपा…सुनो तारा…कोई जीता…कोई हारा…. उपराजधानी दुमका में चुनाव परिणाम आने के बाद से यही एक गाना गूंजता रहा. पॉलिटेक्निक परिसर से ही भाजपा-आजसू के उत्साही कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल खेलते हुए तथा मिठाइयां बांटते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:02 AM

दुमका : सुनो चंपा…सुनो तारा…कोई जीता…कोई हारा…. उपराजधानी दुमका में चुनाव परिणाम आने के बाद से यही एक गाना गूंजता रहा. पॉलिटेक्निक परिसर से ही भाजपा-आजसू के उत्साही कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल खेलते हुए तथा मिठाइयां बांटते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान दुमका की नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुईस ने खुली जिप्सी में पूरे दुमका नगरवासियों का अभिनंदन किया तथा जीत के लिए आभार जताया. इस जुलूस में भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मिठु झा, शशांक शेखर भुई, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष ममता साह, प्रिया रक्षित के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version