जीत का जश्न जारी/ आतिशबाजी की, अबीर-गुलाल भी उड़े// भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

संवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा सीट में मिली अपार सफलता के जश्न में भाजपा कार्यकर्ता दूसरे दिन भी डूबे रहे. नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुईस मरांडी हथियापाथर स्थित अपने आवास से पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची, जहां पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से बधाई दी. बाद में बैंड-बाजे और तासे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने रथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

संवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा सीट में मिली अपार सफलता के जश्न में भाजपा कार्यकर्ता दूसरे दिन भी डूबे रहे. नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुईस मरांडी हथियापाथर स्थित अपने आवास से पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची, जहां पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से बधाई दी. बाद में बैंड-बाजे और तासे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने रथ के रूप में सजायी गयी, खुली जिप्सी में डॉ लुईस को चढ़ाकर जुलूस निकाला. टाटा शोरूम चौक, टीन बाजार चौक, मेन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, डंगालपाड़ा, गिलानपाड़ा, सराय रोड कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, दुधानी होते हुए यह जुलूस नगर के विभिन्न इलाकों में पहुंचा. इस क्रम में डॉ लुईस मरांडी ने वीर कुंवर सिंह चौक में पगला बाबा मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पूर्व दुधानी के बजरंगबली मंदिर में भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर दर्शन किया.इस विजय जुलूस में पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रकाश प्रसाद, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष ममता साह, विजया पाहन, प्रिया रक्षित, पूर्व वार्ड पार्षद सुनील कुमार साह, प्रकाश चंद्र गंधर्व, भागवत राउत, मृणाल मिश्र, मनोज रक्षित, जवाहर मिश्रा, कृष्ण मुरारी सिंह, ओम केशरी आदि मौजूद थे.——————-फोटो24-डीएमके-8 से 16 तक——————-

Next Article

Exit mobile version