Advertisement
संताल में ठंड से तीन लोगों की मौत
बरहेट/बासुकिनाथ/कुंडहित : बढ़ती कनकनी व भीषण ठंड की चपेट में संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. बरहेट थाना क्षेत्र के खिजूरखाल निवासी मोनसा मुमरू (40) मंगलवार की अहले सुबह मवेशी चरा रहा था. इस दौरान वह ठंड की चपेट में आ गया और बहियार में ही उसकी मौत हो गई. खिजूरखाल निवासी […]
बरहेट/बासुकिनाथ/कुंडहित : बढ़ती कनकनी व भीषण ठंड की चपेट में संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. बरहेट थाना क्षेत्र के खिजूरखाल निवासी मोनसा मुमरू (40) मंगलवार की अहले सुबह मवेशी चरा रहा था. इस दौरान वह ठंड की चपेट में आ गया और बहियार में ही उसकी मौत हो गई. खिजूरखाल निवासी ऐतवार मुमरू के बयान पर थाना में यूडी केस भी दर्ज कराया गया है.
वहीं, जरमुंडी प्रखंड के चोरखेदा पंचायत के खरवा गांव के धनु मिर्धा (50) की मौत ठंड लगने से हो गयी. चौकीदार कलाचंद मिर्धा ने बताया कि वह सुबह खेत से वापस घर आया और बेहोश होकर आंगन में गिर गया. थोड़ी देर बाद .मौत हो गयी. परिजनों ने आर्थिक सहयोग की मांग की है.
उधर, कुंडहित में ठंड से गुरुवार सुबह आठ बजे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. षष्टीपद मंडल (50) सुबह उठकर चाय पीने के बाद बाहर निकले. लौटने के बाद बेहोश हो गये. उन्हें कुंडहित पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता कश्यप ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण शिबू पाल, मदन डोकानिया, संतोष कुमार, वरुण मंडल, कार्तिक लौह ने बीडीओ अरविंद ओझा तथा विधायक रवींद्रनाथ महतो को भी सूचना दी. बीडीओ के आदेशानुसार मृतक के परिवार को तत्काल पंचायत सचिव नंदलाल मरांडी ने एक हजार रुपये दिये. मृतक बहुत गरीब था. अपने पीछे पत्नी सहित पतोहू, एक पोता एवं एक पोती छोड़ गये. उनके बेटे की मौत पहले ही बीमारी से हो गयी थी.
क्या कहते हैं बीडीओ : अरविंद ओझा ने कहा कि ठंड से उसकी मौत नहीं हुई है. चिकित्सक से बात हुई है. मृतक को कंबल भी दिया जा चुका था. तत्काल दाह संस्कार के लिए एक हजार रुपये दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement