समारोहपूर्वक मना अटल जी का जन्मदिन
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को समारोहपूर्वक मनाया. अवसर पर दुमका की नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुइस मरांडी ने उनकी तसवीर पर तिलक लगाया तथा केक काट कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की. डॉ लुइस ने कहा कि श्री वाजपेयी […]
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को समारोहपूर्वक मनाया. अवसर पर दुमका की नवनिर्वाचित विधायक डॉ लुइस मरांडी ने उनकी तसवीर पर तिलक लगाया तथा केक काट कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की.
डॉ लुइस ने कहा कि श्री वाजपेयी जी ने जिस सुशासन से देश को तरक्की की ओर ले जाने का काम किया था, उसे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आगे ले जा रही है. झारखंड में स्थिर सरकार से इस राज्य में भी सुशासन आयेगा. हर झारखंडवासी की आकांक्षाएं पूरी होंगी. झारखंडवासियों का मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्रम में मंच का संचालन जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अनुज आर्य ने किया. मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवान केशरी, डॉ धनंजय मिश्र, मुकेश अग्रवाल, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष ममता साह, गरीब दास आदि मौजूद थे.