प्रभु यीशु के संदेशों का करें अनुकरण
दुमका : उपराजधानी दुमका में ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. शहर के दुधानी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में देर रात परमपिता की स्तुति प्रार्थना करायी गयी. सुबह भी दो पालियों में प्रार्थना सभाएं हुई. इस दौरान दुमका कैथोलिक धर्मप्रांत के पादरियों ने प्रभु यीशु की महिमा को सुनाया तथा उनके […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. शहर के दुधानी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में देर रात परमपिता की स्तुति प्रार्थना करायी गयी. सुबह भी दो पालियों में प्रार्थना सभाएं हुई. इस दौरान दुमका कैथोलिक धर्मप्रांत के पादरियों ने प्रभु यीशु की महिमा को सुनाया तथा उनके संदेशों का अनुकरण करने का संकल्प दिलाया. इस चर्च में रात दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक हजारों लोगों की भीड़ बनी रही.
वहीं पटना डायसिस के तहत संचालित 164 साल पुराने संत एड्रयुज चर्च में पादरी ने प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की. सबों के कल्याण व विश्व की शांति के लिए लोगों ने प्रभु से प्रार्थना की.
बंदरजोड़ी मिशन चर्च में भी प्रात: 9.30 बजे एवं दोपहर 12 बजे प्रार्थना हुई. इधर निराला कोठी सेक्रेड हर्ट व एनईएनसी डंगालपाड़ा में भी प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. एनइएलसी के दुमका डायसिस के अंतर्गत 32 मंडलियों के लगभग तीन दर्जन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. महारो मिशन, शिकारीपाड़ा, गुहियाजोरी, मुरगुनी मिशन चर्च में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रार्थना की. इस अवसर पर चर्च के आसपास मेले सा नजारा रहा.