सुर सम्राट मो रफी की जयंती मनी
प्रतिनिधि, दुमकासामाजिक कला मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को सुर सम्राट मो रफी की जयंती मनाई गयी. शशि सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मो रफी को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके गीत गुंजते रहे. अवसर पर हारमुनियम में कजरूल हुसैन व तबला में जगरनाथ पाठक ने ‘कोई सागर दिल को बहलाता नहीं जैसे गीतों से […]
प्रतिनिधि, दुमकासामाजिक कला मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को सुर सम्राट मो रफी की जयंती मनाई गयी. शशि सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मो रफी को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके गीत गुंजते रहे. अवसर पर हारमुनियम में कजरूल हुसैन व तबला में जगरनाथ पाठक ने ‘कोई सागर दिल को बहलाता नहीं जैसे गीतों से सबको मंत्रमुग्ध किया. मौके पर अरुण कुमार राय, मो महमूद, दिनेश केसरी, मो हैदर अली, राजू तिवारी, प्रवीण कापरी, राजू दे, मनोज कुमार, अशोक रजक, प्रेम शर्मा, मो कजरूल हुसैन आदि उपस्थित थे.