ट्रक की चपेट में आकर एक जख्मी
दुमका: शहर के गांधी मैदान के समीप शनिवार को मनोज चालक नामक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हो गये. मनोज चालक हरणाकुंडी रोड जरूवाडीह का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मनोज को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. मनोज का एक पैर बुरी तरह घायल हो गया है. […]
दुमका: शहर के गांधी मैदान के समीप शनिवार को मनोज चालक नामक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से जख्मी हो गये. मनोज चालक हरणाकुंडी रोड जरूवाडीह का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक मनोज को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. मनोज का एक पैर बुरी तरह घायल हो गया है.
स्थानीय लोगों ने गाड़ी व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी ओर डंगालपाड़ा निवासी मोटरसाइकिल सवार एक पुआल लगा मैजिक गाड़ी से टकरा गया. मोटरसाइकिल सवार भी बाल-बाल बचा, लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने पुआल से लदा मैजिक गाड़ी को पकड़ लिया. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की मुआवजा लेकर सुलझा लिया गया.