दुमका. जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सोमवार को लाभुक महिलाओं के खाते में खटाखट दो माह के पांच-पांच हजार रुपये आने के मैसेज मिल रहे थे, जिससे 18 से 55 साल के ऐसे लाभुकों में जबदस्त उत्साह देखने को मिला. कुछ ऐसी भी लाभुक थीं, जिनके खाते में शाम तक पैसे नहीं आये थे, उनमें बैचेनी थी. हालांकि इन सबके बीच दिव्यांग, बुजुर्ग एवं विधवाओं को खूब निराशा दिख रही थी, जिन्हें सरकार से महज हजार रुपये का ही सामाजिक पेंशन प्राप्त हो रही है. वह भी तीन महीने से लंबित है. सितंबर तक का ही भुगतान ऐसे सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को ही हो पाया है. अक्तूबर, नवंबर ओर दिसंबर के लगभग 50 हजार लाभुक पेंशन को तरस रहे हैं. इनका कहना था कि सरकारी सहायता की जरूरत सबसे अधिक दिव्यांग, विधवा व बुजुर्गजनों को है, पर उन्हें सरकार से नियमित पेंशन नहीं मिल रही. मिल भी रहा, तो महज एक हजार. सरकार अगर सक्षम को 2500 रुपये पेंशन दे रही, तो उन्हें भी उतनी ही राशि पेंशन के रूप में नियमित दे ओर एक साथ दे. भेदभाव न करे. क्या कहते हैं पेंशनधारी तीन महीना से पेंशन नहीं मिली है. हम बुजुर्ग हैं और मोसमात है. बच्चे भी सखम नहीं है. हर माह पासबुक अपडेट करा रहे, विधवा पेंशन का पैसा नहीं आयी. समाहरणालय आयी हूं. ताकि जल्द भुगतान हो सके. नुनकी देवी जिले में हजारों की संख्या में दिव्यांगजन हैं, जिन्हें पेंशन पिछले तीन-चार महीने से नहीं मिल पायी है, जो सक्षम है, वैसी महिलाओं को 2500 और दिव्यांगजनों-बुजुर्ग और विधवा को एक हजार का पेंशन देना अतार्किक है. विजेंद्र प्रसाद साह हम विधवा हैं. बाल-बच्चा नहीं है. हमको एक हजार रुपये हर महीने विधवा पेंशन मिला करती थी. अब सरकार उसे नियमित दे नहीं रही है. सरकार मंईयां योजना में 2500 रुपये करके दे रही है. पेंशन भी 2500 रुपये मिले बबीता जायसवाल विधवाओं को तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया, पर आज मंइयां सम्मान योजना के तहत सभी लाभुकों के खाते में ढाई-ढाई हजार रुपये करके दो माह का पैसा सरकार भेज रही है. पेंशन भी बराबर दे. रीना रूज राशि निकालने सीएसपी में महिलाओं की उमड़ी भीड़ मसलिया. मंईयां सम्मान की राशि मिलने पर लाभुकों में उत्साह का माहौल है. कई महिलाओं ने बताया कि इसको लेकर उनके मोबाइल में मैसेज मिला कि खाते 2500 रुपये खाते में आया है. राशि दो दिनों से आनी शुरू हो गयी है. कई लाभुक अपना खाता चेक कराने व निकासी कराने के लिए बैंक व सीएसपी में सुबह से ही लाइन में लगे रहे. मकर संक्रांति व सोहराय पर्व के ठीक पहले राशि आने से परिवारों में खुशी का माहौल है. सीएसपी एवं बैंक में निकासी के लिए भीड़ दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है