छह फीट का निकला अजगर
बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ के भंगाबांध गांव में दुखियानाथ मंदिर के समीप छह फीट का अजगर निकला. अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. किसी ने पत्थर से मारकर अजगर का घायल कर दिया. सूचना मिलने पर वनपाल रामशरन सिंह भांगाबांध गांव पहुंचे. वनपाल ने अजगर को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले […]
बासुकिनाथ : नगर पंचायत बासुकिनाथ के भंगाबांध गांव में दुखियानाथ मंदिर के समीप छह फीट का अजगर निकला.
अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. किसी ने पत्थर से मारकर अजगर का घायल कर दिया. सूचना मिलने पर वनपाल रामशरन सिंह भांगाबांध गांव पहुंचे. वनपाल ने अजगर को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गये.