थानेदार को किया सस्पेंड

दुमका/हंसडीहा : जिले के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बीती रात आधे दर्जन थाना क्षेत्रों में चलायी जा रही गश्ती तथा विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में एसपी जब हंसडीहा थाना पहुंचे, तो वहां की अजीब स्थिति उन्होंने देखी. हंसडीहा थाना में रात के वक्त तैनात ड्यूटी ऑफिसर नदारद थे. मुंशी भी थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:21 AM
दुमका/हंसडीहा : जिले के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बीती रात आधे दर्जन थाना क्षेत्रों में चलायी जा रही गश्ती तथा विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. क्रम में एसपी जब हंसडीहा थाना पहुंचे, तो वहां की अजीब स्थिति उन्होंने देखी. हंसडीहा थाना में रात के वक्त तैनात ड्यूटी ऑफिसर नदारद थे. मुंशी भी थाने में नहीं था.
इससे बड़ी बात यह उन्हें देखने को मिली की थाना बंद था. पुलिस बल के नाम पर वहां रायफलधारी जवान था. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी राम अवतार यादव को सस्पेंड कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ने रात के एक बजे तक दुमका नगर, दुमका मुफस्सिल, जामा, रामगढ़, हंसडीहा सहित आधे दर्जन थाना क्षेत्रों द्वारा चलायी जा रही गश्ती का भी जायजा लिया. उन्होंने गश्ती दलों को कड़े निर्देश भी दिये.
अजय कुमार को मिला पदभार
हंसडीहा थाना में नये थाना प्रभारी के रूप में अजय कुमार ने योगदान किया़ 1994 बैच के अवर निरीक्षक श्री कुमार इसके पहले बोकारो एवं लातेहार जिला में थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं़ नववर्ष के पहले दिन अपने योगदान के साथ ही अपने कार्य के प्रति सजगता दिखाते हुए अपने कार्यो की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक का समन्वय बना कर शांतिपूर्वक कार्यो का निष्पादन करने का प्रयास करूंगा़

Next Article

Exit mobile version