मसानजोर में जमकर हुई वसूली
रानीश्वर : नववर्ष के दिन मसानजोर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पिकनिक मनाने पहुंचे वाहनों से जमकर वसूली हुई. वसूली में स्थानीय युवकों के अलावा पुलिस भी शामिल थे. मसानजोर थाना के सामने वाहनों को रोक कर दिन के उजाले में पुलिस कर्मियों ने जमकर अवैध वसूली की.
वहीं मसानजोड़ से मुरजोडा तक दुमका सिउड़ी पथ पर जगह-जगह सड़क पर स्थानीय युवक पत्थर व लकड़ी लगाकर हाथों में लाठी लिये वाहनों से पैसा वसूली करते देखे गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध वसूली में पुलिस स्वयं लिप्त है, इसलिए सड़क पर वसूली बंद नहीं करा रहे हैं. अवैध वसूली को लेकर कहीं-कहीं झड़प भी हुई है.