सुग्गापहाडी गांव में हुआ महिला साक्षरता कंेद्र क ा उद्घाटन
प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के सुग्गापहाड़ी लोक शिक्षा कंे द में सोमवार को महिला साक्षरता केंद का उद्घाटन पंचायत के उपमुखिया सावित्री हांसदा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चंद महतो ने बताया कि प्रखंड के सुगापहाड़ी व कोलारकोंदा पंचायत को कम साक्षरता वाले पंचायत के रूप में चिह्नित कर 30-30 महिला […]
प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के सुग्गापहाड़ी लोक शिक्षा कंे द में सोमवार को महिला साक्षरता केंद का उद्घाटन पंचायत के उपमुखिया सावित्री हांसदा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रखंड साक्षरता प्रबंधक नारायण चंद महतो ने बताया कि प्रखंड के सुगापहाड़ी व कोलारकोंदा पंचायत को कम साक्षरता वाले पंचायत के रूप में चिह्नित कर 30-30 महिला नव साक्षरों को साक्षर करने का दायित्व प्रेरकों को दिया गया. दोनों पंचायत की म्हिलाओं को पढ़ा-लिखा कर साक्षर बनाक र आगामी मार्च महीने की परीक्षा में शामिल कराने का दायित्व भी दिया गया. लोक शिक्षा कंेद्र के संयोजक सह सुगापहाड़ी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र बास्की ने कहा कि आज शिक्षा का युग है. प्रत्येक परिवार की महिलाओं का साक्षर होना जरूरी हो गया है. महिलायें साक्षर हुई, तो उनके बच्चे भी साक्षर बनेंगे. मौके पर प्रेरक मंजु टुडू व बाबूसर मुर्मू, वार्ड सदस्या शिलवंती पावरिया, हीरामुनी साोरेन, लखीमुनी मुर्मू, पाकू किस्कू, फ ुलमुनी मुर्मू, प्रमीला मुर्मू, तुलावती देवी, रेखा हेंब्रम आदि उपस्थित थे……………………………………फोटो-5 डीएमके/मसलियादीप प्रज्वलित करती उपमुखियासावित्री हांसदा.