मसलिया. मसानजोर पंचायत भवन से जेट पंप चोरी
मसलिया . थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत भवन पर रखे जेट पंप चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मसलिया थाना के पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसानजोर पंचायत भवन में सरकारी जेट पंप रखा हुआ था. रविवार के रात को अज्ञात चोरो ने मौका पाकर जेट पंप चोरी कर लिया है. पंचायत […]
मसलिया . थाना क्षेत्र के मसानजोर पंचायत भवन पर रखे जेट पंप चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मसलिया थाना के पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसानजोर पंचायत भवन में सरकारी जेट पंप रखा हुआ था. रविवार के रात को अज्ञात चोरो ने मौका पाकर जेट पंप चोरी कर लिया है. पंचायत के जनसेवक नीरज कुमार मिश्रा के लिखित आवेदन पर मंगलवार को जेट पंप चोरी का मामला दर्ज कर ली गयी है.