योजना चयन में जनप्रतिनिधि व संबंधित कर्मी सुनिश्वित करे भागीदारी
प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सी के दास ने आइपीपीइ कार्यक्रम के तहत एक बैठक हुई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 के योजना चयन के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. उक्त कार्य के लिए पंचायत के सभी ग्रामों से संबंधित ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जनसेवक, […]
प्रतिनिधि, काठीकुंडप्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सी के दास ने आइपीपीइ कार्यक्रम के तहत एक बैठक हुई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 के योजना चयन के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. उक्त कार्य के लिए पंचायत के सभी ग्रामों से संबंधित ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जनसेवक, सभी ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान व बीपीटी सदस्य साथ मिल कर योजनाओं के चयन हेतु ग्राम सभा में मौजूद रहेंगे. मनरेगा व इंदिरा आवासों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने लंबित इंदिरा आवासों को द्रुत गति से पूरे करने के साथ ही नये इंदिरा आवासों की अंतिम किस्त का भुगतान शौचालय के पूर्ण होने पर ही करने की बात कही. मौके पर बीपीओ सामुएल किस्कू सहित सभी पंचायत, रोजगार व जनसेवक तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे.