छह घंटे तक ग्रामीणों ने बना रखा था पुलिसकर्मी को बंधक

डीडीसी व डीएसपी ने दिया थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधि, सरैयाहाटपंद्रह घंटे से बंधक बने सरैयाहाट थाना पुलिस को मंगलवार की रात्रि प्रभारी उपायुक्त रामाशंकर प्रसाद व प्रभारी एसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव बंदरी गांव पहुंच कर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. पुलिसकर्मियों को उनकी शिथिलता की वजह से इस घटना में काफी फजीहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:05 PM

डीडीसी व डीएसपी ने दिया थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधि, सरैयाहाटपंद्रह घंटे से बंधक बने सरैयाहाट थाना पुलिस को मंगलवार की रात्रि प्रभारी उपायुक्त रामाशंकर प्रसाद व प्रभारी एसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव बंदरी गांव पहुंच कर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. पुलिसकर्मियों को उनकी शिथिलता की वजह से इस घटना में काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को इन पदाधिकारी को आश्वासन देना पड़ा कि थानेदार की इस शिथिलता पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्हें अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक के आश्रितों को 20 हजार की नकद राशि सहित लिखित आश्वासन दिया गया कि मृतक के बड़े भाई को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी या उनके समकक्ष नौकरी दी जायेगी.उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह बंदरी गांव में एक 18 वर्षीय युवक विक्की कुमार मंडल की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. जांच पड़ताल में पहुंचे सरैयाहाट थाना प्रभारी के विवादित बयान का परिजन खुद अपने से बेटे को मार कर दूसरे को फंसा रहे हैं, से ग्रामीण उग्र हो गये. यही वजह थी कि गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बंधक रखा था. करीब 6 घंटे बाद पहुंचे डीएसपी पितांबर सिंह खेरवार की बात भी ग्रामीणों ने नहीं मानी थी और उलटे वे भी ग्रामीणों के चंगुल में फस गये थे.इधर बुधवार की सुबह अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सरैयाहाट थाना पुलिस बंदरी गांव पहुंची और छापामारी की, पर सभी अभियुक्त फरार मिले. घर में ताला लटका पाया.

Next Article

Exit mobile version