रानीश्वर में 33 वार्ड बढ़े
रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड में वार्ड की संख्या बढ़ कर 203 हो गयी है. यहां पहले 170 वार्ड थे. 33 नये वार्ड बनाये गये हैं. प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मंजूर हुसैन ने बताया कि पांच सौ की आबादी को आधार मान कर वार्डों का गठन किया गया है. रास्ता बनाये जाने का विरोधरानीश्वर. आसनबनी गांव […]
रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड में वार्ड की संख्या बढ़ कर 203 हो गयी है. यहां पहले 170 वार्ड थे. 33 नये वार्ड बनाये गये हैं. प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मंजूर हुसैन ने बताया कि पांच सौ की आबादी को आधार मान कर वार्डों का गठन किया गया है. रास्ता बनाये जाने का विरोधरानीश्वर. आसनबनी गांव के स्कूल टोले के पास पुराना एक पुल व सिंचाई नाला तोड़ कर नया रास्ता बनाये जाने का गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया है. इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी व रानीश्वर के प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार से की है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत स्तर से वर्ष 2003-04 में बनाये गये पुल को तोड़ कर आरइओ विभाग से नया रास्ता बनाया जा रहा है.